मिर्ज़ापुर (जनमत) :- मिर्ज़ापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र के सिकंरदपुर में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक श्रमिक की पैंट में जहरीला सांप घुसने की बात सामने आयी. दरअसल गांव में बिजली विभाग से आए मजदूर पोल गाड़ने और तार खिंचाई का काम कर रहे है । बरसात के मौसम को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्र सिकंदरपुर में सभी के ठहरने के लिए जगह दी गयी है. आपको बता दे कि काम करने वाले श्रमिक सो रहे थे इसी बीच एक जहरीला सांप एक युवक की पैंट में घुस गया । वहीँ गहरी नींद में सो रहे श्रमिक को शरीर में कुछ रेंगत़ा हुआ महसूस हुआ जिसके बाद अचानक वह जाग गया ।
दरअसल उसकी पेंट में करीब ढ़ाई फीट लम्बा सांप घुस आया था, इस दौरान उसकी सांस मनो अटक सी गयी और सांप के बाहर निकलने की आस में वह करीब 6 घंटे तक खंभा पकड़कर खड़ा रहा। वहीँ जैसे ही इसकी जानकारी और लोगो को हुई तो हडकंप मच गया आननफानन में डोहरी के एक व्यक्ति को बुलाया गया । जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया । हालाँकि युवक के धैर्य के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं घटी । जिसके बाद सांप को गगरी में बंद कर आबादी से दूर ले जाकर छोड़ दिया गया।
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janamt News.