लाइफस्टाइल (जनमत) :- अभी तक अपने सुना होगा की लौंग खाने से हिचकियों में आराम मिलता है. पर क्या आपको मालूम है की लौंग न केवल हिचकियों में फायदा करती है बल्कि कई ऐसी परेशानियों में भी रहत देती है जो शायद आपकी जानकारी में नहीं होगी. वैसे तो लौंग को गरम मसाले के तौर पर रसोई में जाना जाता है। लेकिन लौंग लोकप्रिय मसाला हैं और किचन में यह बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखती है।
यह भी पढ़े-अजगर को देख सहमा किसान….खतरे में पड़ गयी लोगो की जान…
वहीँ यह भी बताया जाता है की उम्र अधिक होने पर प्राय: चक्कर आने की शिकायत होती है,ऎसे में आधे गिलास में लौंग उबालकर इस पानी को पीने से लाभ होता है। कई लोग तो इसे मुंह को ताजा रखने के लिए काम में लेते हैं साथ ही लौंग से से आप हिचकियां रोकने और सिरदर्द को दूर रखने के लिए काम ले सकते हैं। इसी के साथ ही अगर लौंग का प्रयोग प्राय किया जाए तो यह मसूडो के लिए भी फायदेमंद होता है.