बारिश के मौसम का मतलब मच्छर और ढेर सारी खतरनाक बीमारियां

Life Style

लाइफस्टाइल (Janmat News): बारिश के मौसम में हर कोई मच्छरों से परेशान हो जाता है ऐसे में मच्छरों से बचने के लिए लोग बहुत कुछ करते हैं। इसलिए बारिश के मौसम का मतलब मच्छर और ढेर सारी खतरनाक बीमारियां है। ये बीमारियां कई बार जानलेवा भी साबित हो जाती हैं इसलिए इनसे बचना बेहद जरूरी है।

अगर आपके घर में कॉइल, मैट या मॉसकीटो लिक्विड नहीं है तो मच्छरों को दूर करने के 3 कारगर घरेलू उपाय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
Related image

• सोते समय कुछ दूरी पर कपूर में मिले नीम के तेल का दीपक जलाएं, इससे भी मच्छर आपके पास बि‍ल्कुल नहीं भटकेंगे।

• सबसे पहले नीम के तेल में कपूर को मिलाकर एक स्प्रे बॉटल में भर लें। अब इस मिश्रण को तेजपत्तों पर स्प्रे करें और तेजपत्ते को जला लें। इस धुंए से आपके घर से सभी मच्छर तुरंत भाग जाएंगे।
Image result for mosquito remedies

• नारियल तेल, नीम तेल, लौंग का तेल, पिपरमिंट तेल और नीलगिरी के तेल को आपस में समान मात्रा में मिलाएं और एक बॉटल में भरकर रख लें। रात में सोते समय त्वचा पर लगाएं और निश्चिंत होकर सो जाएं।

 

Posted By: Priyamvada M