हेल्थ (जनमत). इन दिनों ब्राउन राइस की बड़ी चर्चा है। हर कोई ब्राउन राइस खाने की ही सलाह देता दिख रहा है। कई स्टडीज में भी यह साबित हुआ है कि व्हाइट राइस की तुलना में ब्राउन राइस सेहत के लिए बेहतर है।
आखिर यह ब्राउन राइस है क्या?
दरअसल, हम आमतौर पर जो चावल खाते हैं यानी व्हाइट राइस, उसी का बगैर रिफाइन्ड रूप है ब्राउन राइस।
ब्राउन राइस को हेल्दी क्यों माना जाता है?
इसकी सबसे बड़ी वजह है इसमें पाई जाने वाली परतें। चावल में मूलत: तीन परतें होती हैं – ब्रान, जर्म और एंडोस्पर्म। ब्रान और जर्म में प्रोटीन, फाइबर्स और आयरन भरपूर होता है। एंडोस्पर्म में ज्यादातर कार्बोहाइड्रेट होते हैं। लेकिन जब चावल को रिफाइन्ड किया जाता है तो उसकी ब्रान और जर्म दोनों परतें हट जाती हैं। इस तरह व्हाइट राइस में केवल कार्बोहाइड्रेट ही रह जाते हैं और इसलिए यह चावल सेहत के लिए नुकसानदायक बन जाता है। चूंकि ब्राउन राइस में ये तीनों परतें मौजूद होती हैं। इसलिए इसमें कार्बोहाइड्रेट के साथ-साथ प्रोटीन, फाइबर्स और अन्य पोषक तत्व भी होते हैं जिस वजह से ब्राउन राइस, सफेद चावल की तुलना में फायदेमंद बन जाता है।
डाइट एंड वेलनेस एक्सपर्ट डॉ. शिखा शर्मा बता रहीं हैं कि ब्राउन राइस में कौन-से तत्व ऐसे होते हैं जो व्हाइट राइस की तुलना में हमारे लिए ज्यादा फायदेमंद हैं।