देश विदेश(जनमत).रेलवे प्रशासन यात्रियो की सुविधाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए एक के बाद एक सौगात दे रहा है। वही मिली जानकारी के अनुसार अब पूर्वोत्तर रेलवे अपने यात्रियों को सुविधा देते हुए ट्रेनों के स्लीपर क्लास में Unreserved टिकट पर यात्रा की सुविधा दे रही है। जिस के अंतर्गत रेलवे स्लीपर क्लास का Unreserved टिकट जारी करेगा। वही रेलवे ने ये सुविधा छह ट्रेनों में आरंभ की है।
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के पी.आर.ओ. ने बताया कि टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस शक्तिनगर – सिंगरौली(14370/24370) , टनकपुर से लखनऊ के बीच ट्रेन नं. 14369/24369 में बरेली सिटी से टनकपुर के बीच कोच नं. , S-4 आगरा फोर्ट रामनगर साप्ताहिक ट्रेन नं. (15055) में मथुरा कैंट से रामनगर के बीच सभी स्लीपर कोच और ट्रेन नं 18192 (उत्सर्ग एक्सप्रेस ) में फर्रुखाबाद से ऐशबाग के बीच कोच नं S-3और S-4 Unreserved टिकट लेकर यात्रा करने की अनुमति दी है। अब ये देखना है की इस नए नियम से अब यात्रियों को कितनी राहत मिलेगी|