देश/विदेश (जनमत) :- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकार किया कि वह अपनी ही सरकार की चेतावनियों के बावजूद कोरोना वायरस से बचाव के लिए मलेरिया की दवा “हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन” का पिछले डेढ़ हफ्ते से सेवन कर रहे हैं। बता दें कि मलेरिया की दवा का इस्तेमाल दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए किया जा रहा है। ट्रंप ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग एक से डेढ़ हफ्ते से कुछ दवा, जैसे हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और जिंक सप्लीमेंट रोजाना ले रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि उन्होंने इस दवा को खाने के लिए व्हाइट हाउस के डॉक्टर से सुझाव मांगा था और उन्होंने इसके लिए अपनी सहमति दे दी।
ट्रंप ने बताया- मैंने उनसे पूछा कि आपकी क्या सलाह है तब उन्होंने जवाब दिया, यदि आप चाहते हैं तो तो ले सकते हैं। डॉक्टर को राष्ट्रपति ने जवाब दिया, हां मैं इस दवा को लेना चाहता हूं।हालांकि, वह कोरोना पॉजिटिव नहीं हैं इसलिए इस दवा के सेवन की ट्रंप को कोई आवश्कता नहीं है। ट्रंप ने कहा कि मैंने इसे लेना शुरू कर दिया है, क्योंकि मुझे लगता है कि यह अच्छी है। मैंने बहुत सी अच्छी कहानियां सुनी हैं।
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.