कारोबार जगत (जनमत) :- कारोबार जगत एक बार फिर बढ़त के साथ बंद हुआ. एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने पर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 276.65 अंक ऊपर 38973.70 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.76 फीसदी (86.40 अंक) की बढ़त के साथ 11503.35 के स्तर पर बंद हुआ। दो अक्तूबर यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गांधी जंयती के चलते बंद था। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज पीएसयू बैंक, मीडिया और ऑटो के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें प्राइवेट बैंक, रियल्टी, मेटल, आईटी, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, एफएमसीजी और फार्मा शामिल हैं।
वैश्विक बाजारों के संकेतों से एशियाई बाजारों में तेजी का रुख रहा। विश्लेषकों का कहना है कि आने वाले दिनों में भारतीय बाजारों का ध्यान कंपनियों के परिणाम पर होगा। दूसरी तिमाही के परिणाम इस सप्ताह से आने शुरू हो जायेंगे। इसके साथ ही कोविड- 19 से जुड़े समाचारों और अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों पर भी बाजार का ध्यान रहेगा। ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हालदिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज टीसीएस, विप्रो, टाटा स्टील, सन फार्मा और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर हरे निशान पर बंद हुई। वहीं बजाज फाइनेंस, बजाज फिन्सर्व, गेल, श्री सीमेंट, भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
Posted By:- Ankush Pal,
Correspondent, Janmat News.