देश/विदेश (जनमत) :- कांग्रेस नेता और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जहाँ लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर नज़र आ रहीं हैं वहीँ अर्थव्यवस्था के मामले में केंद्र सरकार को पर लगातार हमलावर हो रहीं हैं. एक बार फिर अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वाहनों की बिक्री में गिरावट को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। देश में आर्थिक मंदी को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार की जमकर आलोचना कर रही है.
उन्होंने लिखा कि अर्थव्यवस्था मंदी की गहरी खाई में गिरती ही जा रही है। लाखों हिंदुस्तानियों की आजीविका पर तलवार लटक रही है। प्रियंका ने आगे कहा कि ऑटो सेक्टर और ट्रक सेक्टर में गिरावट प्रोडक्शन-ट्रांसपोर्टेशन में नकारात्मक विकास और बाजार के टूटते भरोसे की निशानी है। उन्होंने सवाल किया कि सरकार कब अपनी आंखें खोलेगी? प्रियंका ने ट्वीट कर सवाल किया कि आखिर सरकार मंदी पर अपनी आंखें कब खोलेगी।