चुनाव आयोग ने काट दी है मेरी “जीभ”…

देश – विदेश राजनीति

देश/विदेश (जनमत) :- जहाँ एक ओर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गयीं हैं, वहीँ दूसरी तरफ सपा सरकार के कद्दावर नेता आजम खान भी अपने बयानों को लेकर ख़ासा सुर्ख़ियों में हैं. जिसे लेकर अभी हाल ही में इनके विवादित बयानों के चलते जहाँ मुकदमा दर्ज किया गया वहीँ इसे पूर्व भी यह अपने  बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहें हैं. योगी जी ने कहा ‘मोदी की फौज है’, मुख्तार अब्बास नकवी ने भी यही बात कही, चुनाव आयोग ने कल्याण सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन जब मैंने कहा था कि हम बार्डर को अपने खून की आखिरी बूंद तक रक्षा करेंगे। चुनाव आयोग ने मेरी जीभ काट दी। यह कैसा न्याय है? हालांकि सेना को लेकर विवादित बयान देने के मामले में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की ओर से नोटिस जारी किया गया है।

 

यह नोटिस वीडियो के आधार पर दिया गया है। उनसे तीन दिन में जवाब देने को कहा गया है।
आपको बात दे कि कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खां लाला ने सोमवार को डीएम और एसपी से मिलकर शिकायत की थी कि रामपुर लोकसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद आजम खान लगातार भड़काऊ तथा उकसाने वाले भाषण देकर जनता को जिला प्रशासन के खिलाफ भड़काने का प्रयास कर रहे हैं. जिसे लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है, आज़म खान का मौजूदा बयान इसी को लेकर दिया गया है.