देश-विदेश (जनमत) :- देश को गुलामी की ज़ंजीरो से आज़ाद कराने वाले और स्वाधीनता के सपने को बिना खड़क बिना ढाल साकार करने वाले दुनिया के महात्मा और देश के बापू राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. इसी के साथ ही दिल्ली के समाधि स्थल राजघाट पर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई लोग मौजूद रहे और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की . आज देशभर में उनके जन्मदिन के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
गांधी जयंती पर पीएम मोदी राष्ट्रव्यापी ‘स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान’ का समापन करेंगे।राजघाट पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद राहुल और सोनिया दोनों तत्काल वहां से चले गये क्योंकि उन्हें महाराष्ट्र के वर्धा में आयोजित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जाना है। वहीँ इस अवसर पर पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया राहुल के बाद राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।