देश/विदेश (जनमत) :- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटाने के लिए पाक की विपक्षी पार्टियाँ एक हो गयी हैं और हो सकता है कि पीएम इमरान को जल्द अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा. फिलहाल पाक में इसकी सुगबुगाहट तेज हो गयी है. जमियत अलेमा-ए-इस्लाम-फज्ल (जेयूआई-एफ) के प्रमुख मौलाना फज्लुर रहमान का यह फैसला मुख्य विपक्षी पार्टियों पीएमएल-एन और पीपीपी के फैसले के बाद आया है। पाक की अक्षम पार्टी का आरोप है कि खान आर्थिक संकट से गुजर रहे देश को समस्याओं से बाहर निकाल पाने में इमरान खान पूरी तरह से असफल साबित हुए हैं।
आपको बता दे कि ये दोनों पार्टियां प्रधानमंत्री खान को सत्ता से बाहर करने के लिए किसी ‘एकल संघर्ष’ के खिलाफ हैं और उन्होंने सभी पार्टियों का एक सम्मेलन बुलाकर सहमत होने का निर्णय लिया है। जेयूआईएफ के प्रमुख ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों ने 25 जुलाई का चुनाव खारिज कर दिया था और ताजा चुनावों की मांग की थी। वहीँ इसके बाद से इमरान खान की मुश्किले बढ़ सकती हैं, फ़िलहाल यह तो आने वाले समय में ही पता चल पायेगा की की राजनीतिक हालत क्या बनते हैं पर इतना तो तय है कि उनकी मुश्किले बढती जा रहीं हैं जो की उनके सत्ता में रहेने को लेकर परेशानी बढ़ सकती है.
Posted By :- Ankush Pal