देश-विदेश (जनमत) :- जहाँ एक ओर आर्थिक रूप से पाकिस्तान पूरी तरफ से बदहाल है वहीँ दूसरी तरफ वो हर तरीके से पैसे के इनजाम में भी लगा हुआ है. वहीँ इस बार उसका साथ दिया हैं उसके परम मित्र सऊदी अरब ने जिसने पाकिस्तान के दिवालियापन पर अपना मरहम लगा है और कर्ज में डूबे पाकिस्तान के बीच रविवार को 20 बिलियन डॉलर के निवेश सौदों पर हस्ताक्षर हुए हैं।
भारत और पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने सऊदी अरब के राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान का भव्य स्वागत किया। जहाँ पकिस्तान के प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडलीय सहयोगी भी वायुसेना के अड्डे पर उनके स्वागत के लिए मौजूद थे। नकदी की कमी का सामना कर रहा पाकिस्तान अंतरारष्ट्रीय समर्थन पाने की कोशिशों में लगा हुआ है। हालाँकि यह अलग बात है की पकिस्तान के पडोसी देश भारत से उसके समबन्ध जहाँ बद से बत्तर अवस्था में चले गएँ हैं वहीँ हाल ही में हुए पुलवामा हमले के बाद भारत ने पकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा भी छीन लिया है.