देश/विदेश (जनमत) :- देश की सरकार ने जहाँ जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया है. वहीँ इससे बौखलाए पाकिस्तान ने भारत से राजनयिक संबंध घटाने और द्विपक्षीय व्यापार निलंबित करने की घोषणा की है। इसलिए यह जानना जरूरी है कि पड़ोसी मुल्क के इस कदम से किस देश पर कितना असर पड़ेगा। द्विपक्षीय व्यापार निलंबित करने का मतलब है कि अब दोनों देशों के बीच व्यापार बंद हो जाएगा।
आपको बता दे की आयत के मामले में भारत पाकिस्तान पर कम निर्भर है। यह दावा भारतीय व्यापार विशेषज्ञों ने पाकिस्तान की तरफ से राजनयिक संबंध घटाने की घोषणा के बाद किया। पाकिस्तान द्वारा द्विपक्षीय व्यापार निलंबित होने से सबसे ज्यादा असर पाकिस्तान ने नागरिकों पर पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान कई जरूरी वस्तुओं का आयात भारत से ही करता है। जबकि अनुच्छेद-370 खत्म करने और जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन से तिलमिलाए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति) की बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद जारी बयान में बताया गया कि एनएससी में भारत से राजनयिक रिश्ते घटाने का फैसला हुआ है। साथ ही द्विपक्षीय व्यापार भी निलंबित कर दिया गया है। हालाँकि इससे बहरत को ख़ास दिक्कत नहीं होगी उलटे खस्ताहाल अर्थवयवस्था को मार झेल रहें पकिस्तान को और परेशानी उठानी पड़ सकती है.