देश/विदेश (जनमत) :- देश में महिलाओं के प्रति अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और देश की आधी आबादी सिसकियाँ लेने के लिए मजबूर है, वहीँ ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही को लेकर भी सवाल खड़े होने लगें है . इसी कड़ी में तेलंगाना के हैदराबाद में 27 साल की एक पशु चिकित्सक के साथ रेप के बाद जली हुई लाश मिलने की खबर ने सबके हिला कर रख दिया। क्या आम और क्या खास, हर कोई इस घटना से गुस्से में है। हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ़्तार किया है। आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की जा रही है। यही वजह है कि ट्विटर पर #Nirbhaya, #RIPHumanity, #PunishRapistsInPublic टॉप ट्रेंड्स में शामिल है। इस क्रूर अपराध को जिस भयावह तरीके से अंजाम दिया गया, उसने पूरे भारत में लोगों को हिला दिया है। साउथ स्टार्स भी इस घटना से रोष में हैं और ट्वीट कर अपराधियों को फांसी पर चढ़ा देने की मांग कर रहे हैं। अर्जुन रेड्डी स्टार विजय देवरकोंडा ने लिखा, ‘हम में से कितनों को ऐसा करना पड़ता है कि जब हमारे घर की महिलाएं बाहर असुरक्षित महसूस करती हैं तो हमें फोन पर रहना पड़ता है। ये सबसे डरावनी चीजों में से एक है। हमें अपने घरों में, अपने दोस्तों और अपने आसपास में लड़कों/पुरुषों की जिम्मेदारी लेनी होगी। किसी को गलत करते देखें तो उसे ठीक करें, उसे समझाएं और जो इंसानों की तरह नहीं रह सकते उन्हें मानवाधिकार की कोई जरूरत नहीं है।
साउथ सिनेमा की मशहूर गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने ट्विटर पर लिखा, ‘पशु चिकित्सक के बाद कुछ ही दूरी पर पाया गया एक और बलात्कार पीड़िता? रिपोर्ट्स की मानें तो वह भी जल गई थी। #अहमदाबाद #शमशाबाद।’ आगे उन्होंने लिखा, ‘कई पुरुषों ने मुझसे कहना शुरू कर दिया है एक रेप की वजह से आप पूरे पुरुषों को दोषी नहीं ठहरा सकते। मैं उनको बताना चाहती हूं इसी बलात्कार की वजह से हममें से बहुत सी लड़कियां अपनी आजादी खो देती हैं।’इस मैसेज को आगे बढ़ाएं। हमारी जिंदगी सबसे जरूरी है। किसी भी मदद के लिए पुलिस को फोन करें। हालाँकि प्रियंका रेड्डी के साथ दुष्कर्म और जिन्दा जलने का मामला जहाँ एक ओर दूसरा निर्भायाकांड कहला रहा है वहीँ अब देश की आधी आबादी सिसकियाँ लेने को मजबूर है और हमारी सरकार और प्रशासन कार्यवाही किये जाने का दावा कर रहा है.
Posted By :- Ankush Pal