देश/विदेश (जनमत) :- विश्व बैंक ने भारत के जीडीपी ग्रोथ का अनुमान कम कर दिया है, जिससे विकास दर के कम होने के अनुमान है, वहीँ इस संदर्भ में विश्व बैंक ने कहा है कि वित्त वर्ष 2019-2020 में भारत की जीडीपी में बढ़त दर सिर्फ पांच फीसदी रह सकती है। लेकिन अगले वित्त वर्ष में भारत के जीडीपी में विश्व बैंक ने 5.8 फीसदी बढ़त का अनुमान जताया है। यह वर्ल्ड बैंक के अनुमान में बड़ी कटौती है। ग्लोबल इकोनॉमिक प्रोस्पेक्ट्स रिपोर्ट में विश्व बैंक ने कहा कि, ‘भारत में गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का कर्ज वितरण कमजोर बना हुआ है।’ साथ ही विश्व बैंक ने यह भी कहा कि भारत से तेज बढ़त दर बांग्लादेश की होगी।
इससे पहले अक्तूबर माह में विश्व बैंक ने कहा था कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत के जीडीपी में छह फीसदी की ग्रोथ हो सकती है। बांग्लादेश में इस वित्त वर्ष में जीडीपी में सात फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं खस्ताहाल चल रहे पाकिस्तान की जीडीपी में इस वित्त वर्ष में महज तीन फीसदी की बढ़त हो सकती है। साथ ही विश्व बैंक ने यह भी कहा कि भारत से तेज बढ़त दर बांग्लादेश की होगी। वहीं खस्ताहाल चल रहे पाकिस्तान की जीडीपी में इस वित्त वर्ष में महज तीन फीसदी की बढ़त हो सकती है। बांग्लादेश में इस वित्त वर्ष में जीडीपी में सात फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है।
Posted By :- Ankush Pal