भारत का “मोस्ट वांटेड” पाकिस्तान की पनाह में हैं “महफूज़” …

देश – विदेश

देश-विदेश (जनमत) :- दुनिया के लिए सर्वविदित है की केवल एक ही देश ऐसा है जो न सिर्फ  आतंकियों की पनाहगाह है बल्कि उन्हें संरक्षण देने का काम भी करता है. वहीँ इसी के साथ ही काफी समय से भारत समेत पूरा विश्व पाकिस्तान पर आतंक के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बना रहा है दूसरी तरफ पकिस्तान अपने खेल से बाज नहीं आता है.

जहाँ एक ओर पकिस्तान ने अपने पडोसी मुल्कों की नाक में दम कर रखा है. वहीँ जम्मू कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। पाकिस्तान ने मसूद पर कार्रवाई के सवाल पर भारत से सबूतों की मांग की है और दूसरी तरफ सबसे हैरान कर देने वाली बात यह रही कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने  खुले तौर से इस बात को स्वीकार किया है कि मसूद अजहर पाकिस्तान में है। हालाँकि यह भी बताया है की मसूद की हालत बेहद नाजुक है और वो बिस्तर पर है. इससे एक बात यह भी साफ है की पाकिस्तान में आतंकियों का स्वर्ग है और ओसामा बिन लादेन से लेकर मसूद अजहर जैसे आतंकियों के लिए पाक किसी जन्नत से कम नहीं है.