देश/विदेश (जनमत) :- देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए सरकार जहाँ अपनी सामरिक क्षमता को बड़ा रही है वहीँ दूसरी तरफ सीमा पर चीन के साथ जारी तनातनी के बीच भारत ने मंगलवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह क्षेत्र में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एंटी-शिप वर्जन (जहाज-रोधी संस्करण) का परीक्षण किया।
आपको बता दे कि यह परीक्षण भारतीय नौसेना द्वारा किए जा रहे परीक्षणों का हिस्सा है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है। इस परीक्षण के साथ ही ब्रह्मोस की ताक़त में जहाँ इजाफा हुआ हैं वहीँ दूसरी तरफ इस मिसाइल की क्षमता दिन प्रतिदिन और भी मजबूत होती जा रही है.
Posted By:- Ankush Pal,
Correspondent, Janmat News.