देश/विदेश (जनमत) :- महाराष्ट्र और हरियाणा के विभिन्न स्थानों पर मतगणना जारी है. विधानसभा चुनाव के नतीजे थोड़ी देर में आएंगे। वहीँ रुझानो में महाराष्ट्र में भाजपा बाज़ी मारती नज़र आ रही है, ताज़ा आकड़ों के हिसाब से महाराष्ट्र में बीजेपी + शिवसेना गठबंधन बहुमत के आकडे को रुझानो में पार कर गया हैं वहीँ कांग्रेस और एनसीपी मिलकर भी 100 का आंकड़ा नहीं पार कर पायें हैं , जिससे यह साफ़ हो गया है कि महाराष्ट्र में भाजपा का केसरिया झंडा शिवसेना के साथ एक बार फिर लहराने वाला है. इस बार ख़ास यह भी है कि वर्ली से आदित्य ठाकरे चुनाव मैदान में उतरे हैं। 53 साल में पहली बार ठाकरे परिवार का कोई सदस्य चुनाव में उतरा है। आदमपुर में पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई के सामने टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट चुनाव मैदान में हैं।
वहीँ दूसरी तरफ हरियाणा में भले ही कांग्रेस की स्थित्ति कुछ हद तक ठीक नज़र आ रही है, यहाँ पर भाजपा भले ही रुझानो में पहले नंबर पर नज़र आ रही हैं लेकिन हरियाणा में हालात भाजपा के लिए कठिन नज़र आ रहें हैं, यहाँ पर जननायक जनता पार्टी किंगमेकर की भूमिका में नज़र आ रहीं हैं, वहीँ अगर यहीं नतीजा रहा तो हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के सहयोग से भाजपा या कांग्रेस दोनों में से किसी की भी सरकार बन सकती है, आपको बता दे की यह मात्र अभी रुझान हैं और नतीजे आने तक केवल कयास ही लगायें जा सकतें हैं. इससे पूर्व जननायक जनता पार्टी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस 40 पार नहीं कर पाएंगी। सत्ता की चाबी जेजेपी के हाथ में रहेगी। फिलहाल सही तस्वीर दोपहर के बाद नतीजे जारी होने के बाद पता चल पायेगी.
Posted By :- Ankush Pal