देश/विदेश (जनमत) :- बसपा सुप्रीमो मायावती ने कश्मीर में विपक्षी पार्टियों के कश्मीर दौरे पर जमकर हमला बोला है. वहीँ इसी के साथ ही मायावती ने विपक्षी नेताओं के कश्मीर दौरे को लेकर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कश्मीर दौरे पर जाने से पहले सभी विपक्षी पार्टियों को इस पर गहनता से विचार करना चाहिए थे. इसी के साथ ही बताया कि अंबेडकर देश की एकता और अखण्डता के पक्षधर थे।
साथ ही बताया कि अंबेडकर भी 370 के पक्ष में नहीं थे। सोमवार सुबह मायावती ने ट्वीट कर विपक्षी नेताओं को आड़े हाथों लिया। वहीँ अपने ज़ारी किये बयान में मायावती ने लिखा कि जैसाकि विदित है कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर हमेशा ही देश की समानता, एकता व अखण्डता के पक्षधर रहे हैं इसलिए वे जम्मू-कश्मीर राज्य में अलग से धारा 370 का प्रावधान करने के कतई भी पक्ष में नहीं थे। इसी खास वजह से बीएसपी ने संसद में इस धारा को हटाए जाने का समर्थन किया। विपक्ष का ये कदम केंद्र को मौका देने जैसा है। जो की बिलकुल गलत है.