मुसलमानों का उत्पीड़न करने वाला देश आतंकियों को भी बचा रहें हैं…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :-  अभी हाल ही में चीन ने यूएन में मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी बनाने से रोक लिया और एक बार फिर पकिस्तान प्रेम जाहिर कर दिया. दूसरी तरफ अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा है कि चीन अपने यहां  एक तरफ लाखों मुसलमानों का उत्पीड़न करता है लेकिन और दूसरी तरफ हिंसक इस्लामी आतंकवादी समूहों को संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों से बचाता है।

इसका सीधा सीधा नमूना चीन के उस कदम की ओर था जब उसने इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सरगना हाफिज सईद को “वैश्विक आतंकवादी” घोषित करने के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव में अडंगा डाल दिया था। हालाँकि एक बार फिर  यूएन में  इसे लेकर प्रस्ताव आ लाया जा रहा है अब देखना यह होगा कि चीन इसे लेकर अपना रुख बदलता है या फिर से यूएन में टकराव की स्थिति  बन सकती है.