देश/विदेश:- राजस्थान में अलवर सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मुलाकात करेंगे। अनुसूचित जाति की महिला के साथ कथित तौर पर 26 अप्रैल को पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। राहुल चुनाव प्रचार के लिए पंजाब जाने से पहले पीड़िता से मिलेंगे। पंजाब में आखिरी चरण की सीटों के लिए रविवार को मतदान होने हैं। केवल इतना ही नहीं आरोपियों ने उसके पति को बुरी तरह मारा था और उनके पास मौजूद दो हजार रुपये लूट लिए थे।
आपको बता दे कि राहुल गांधी महिला से ऐसे समय पर मुलाकात करने के लिए जा रहे हैं जब राज्य सरकार को भाजपा इस मामले को लेकर घेर रही है। जब पीड़िता पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची तो उसे यह कहकर भेज दिया गया कि अभी चुनाव हैं। राजस्थान सरकार ने एफआईआर दर्ज करने में देरी की। दुष्कर्म का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो दबाव में आकर पुलिस को एफआईआर दर्ज करनी पड़ी। पांचो आरोपियों जिन्होंने घटना को अंजाम दिया और इसका वीडिया बनाया पुलिस की गिरफ्त में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक चुनावी सभा के दौरान इस दुष्कर्म का जिक्र किया था। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती से सवाल किया था कि उन्होंने राजस्थान सरकार से अपना समर्थन वापस क्यों नहीं लिया है।