विदेशी मीडिया की आँखों का तारा बने “पीएम मोदी”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे में जहाँ कई करार हुए और दोनों देशों ने सामरिक के साथ ही राजनितिक सहयोग को और भी ऊपर ले जाने की बात राखी इसी बीच  ऑनलाइन संस्करणों में जहां अधिकतर समाचार समूह ने लाइव कवरेज दी वहीँ  यात्रा के पहले दिन हुए स्वागत और नमस्ते ट्रंप आयोजन में भाषण और दूसरे दिन ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत, रक्षा समझौता व ट्रंप की प्रेस वार्ता को प्रमुखता से कवर किया गया। कारोबारी डील न कर पाने पर ट्रंप पर नाराजगी जताते हुए अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा कि ट्रंप ने भारत के साथ कारोबारी समझौते में प्रगति होने की बात कही है, इसे वे मील का पत्थर बता रहे हैं, लेकिन कोई ऐसी घोषणा नहीं कर सके जो इसे साबित करे। बल्कि यात्रा के आखिरी दिन उन्होंने भारत के ऊंचे आयात शुल्क पर शिकायत दर्ज करवाई।मोदी को ट्रंप से बड़ा राष्ट्रवादी बताते हुए सीएनएन ने लिखा कि ट्रंप को भीड़ का वादा किया गया था, जो देखने को मिली।

वहीँ= ट्रंप द्वारा सचिन को सुचिन और विराट कोहली को विरोट कोली के रूप में उच्चारित करने का भी उल्लेख किया गया। वॉशिंगटन पोस्ट ने लाइव अपडेट में ट्रंप की भारत यात्रा को सबसे पहले रखा और विस्तृत कवरेज दिया। दोनों देशों में कारोबारी डील को अभी हाथ न आने वाली बताया। ट्रंप द्वारा अकेले प्रेसवार्ता करने पर कहा कि मोदी मीडिया से स्वतंत्र रूप से बात करने से बचते रहे हैं। मोदी-ट्रंप की मंगलवार को हुई वार्ता को दिल्ली में हुई हिंसा से जोड़ते हुए लिखा कि जब ट्रंप कारोबारी व राजनीतिक नेताओं से मिल रहे थे, देश की राजधानी के कुछ हिस्से हिंदू-मुस्लिम हिंसा में सुलग रहे थे। वहीँ कई अखबारों ने इस दौरान मोदी को ट्रम्प से बड़ा कद वाला नेता भी बताया और कई ने कोई बड़ी डील न कर पाने को लेकर राष्ट्रपति ट्रम्प की आलोचना भी की है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.