व्हाउस हाउस के दबाव  में नासा ने बदले अपने “सुर”

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- नासा के सुर  व्हाउस हाउस के दबाव  में आखिरकार बदल गएँ हैं. जिसके चलते नासा ने अपना निर्णय बदलते हुए इसरो को सहयोग दिए जाने की बात कही है. आपको बता दे की  भारत के मिशन शक्ति के बाद अतंरिक्ष में मौजूद मलबा के कारण भारत के साथ सहयोग को नासा ने निलंबित कर दिया था। यह मलबा 27 मार्च को भारत द्वारा एंटी-सैटेलाइट परीक्षण के बाद पैदा हुआ था। नासा अध्यक्ष जेम्स ब्रिडेनस्टाइन जिन्होंने पहले भारत के परीक्षण को भयानक करार दिया था.

 

वहीँ इसरो अध्यक्ष को पत्र लिखते हुए नासा की तरफ से कहा गया है कि , ‘हमारी आपके साथ साझेदारी के तहत हमारा सहयोग बरकरार रहेगा। ब्रिडेनस्टाइन ने बताया कि आखिर उन्होंने अपना निर्णय क्यों बदला है। उन्होंने कहा, ‘व्हाइट हाउस से मिले मार्गदर्शन के आधार पर हम आपके साथ भविष्य में काम करना चाहते हैं।’ हम नासा-इसरो ह्यूमन स्पेस फ्लाइट्स वर्किंग ग्रुप, प्लेनेटरी साइंस वर्किंग ग्रुप, यूएस-इंडिया अर्थ साइंस वर्किंग ग्रुप और हेलियोफिजिक्स वर्किंग ग्रुप जैसी चीजों पर काम करते रहेंगे। हमारा सहयोग पूर्व की तरफ जारी रहेगा.