देश/विदेश (जनमत) :- देश में इस समय सीएए और एनआरसी को लेकर जहाँ सरकार अपनी सफाई पेश कर रही है और इसे लेकर बयानबाजी के बीच विपक्ष भी खुलकर इसका विरोध कर रहा है और अपना पक्ष प्रकट कर रहा है इसी बीच एक बार फिर जनता दल यूनाइटेड में मतभेद दिखाई दे रहा है। 21 जनवरी को पार्टी के वरिष्ठ नेता महासचिव पवन वर्मा ने नीतीश कुमार को सीएए और एनआरसी को लेकर पत्र लिखा था। उनके अलावा पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर भी लगातर पार्टी के स्टैंड से अलग हटकर सीएए और एनआरसी के खिलाफ लगातार बोल रहे हैं। जिसपर गुरुवार को नीतीश कुमार ने बिना किसी का नाम लिए चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के बयान पर मत जाइये, हमारा रुख साफ है। कहीं न कहीं नितीश ने इसी बहाने बीजेपी से बढ़ रही दरारों को भरना का ही काम किया.
वहीँ इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा, ‘यदि किसी के पास किसी भी तरह की समस्या है तो व्यक्ति पार्टी या पार्टी की बैठकों में उसकी चर्चा कर सकता है, विमर्श कर सकता है लेकिन इस तरह के सार्वजनिक बयान आश्चर्यजनक हैं। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। कुछ लोगों के बयान पर मत जाइये, हमारा रुख साफ है। वह जा सकते हैं और अपनी पसंद की किसी भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं,क्योंकि पार्टी और लीग से हटकर बयानबाजी के लिए उन्हें पहले अपना पक्ष साफ़ तौर पर परी के समक्ष रखना होगा उसके बाद ही वो कोई बयानबाजी जाहिर कर पायेंगे.
Posted By :- Ankush Pal