नई दिल्ली (जनमत) :- देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है. वहीँ समय समय पर पूर्व प्रधानमंत्री की तबियत को लेकर मेडिकल बुलेटिन भी जारी किये जा रहें हैं. वहीँ इस जानकारी के बाद से प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स पहुचकर उनका हाल जाना. वहीँ इसी के बाद से ही मुलाक़ात करने वालो का ताँता लगा हुआ है. वहीँ बताया जा रहा है की पिछले नौ सप्ताह से पूर्व प्रधानमंत्री एम्स में भर्ती हैं।
वहीँ जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री की हालत 24 घंटों में अचानक बिगड़ने लगी है । जिसके बाद से ही उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. अटल जी को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। जिससे यह साफ़ है की पूर्व प्रधानमंत्री की हालत बेहद नाज़ुक है. इसी चलते भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी एम्स पहुंचे और उनका हाल जाना । इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा एम्स पहुंचे। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेतागण वाजपेयी के स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंचे। इसी के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक देखते हुए राजस्थान गौरव यात्रा को स्थगित करते हुए सीएम वसुंधरा राजे गुरूवार को विमान से दिल्ली रवाना हो रही है।