अब कनाडा बना भारतीयों की पहली पसंद…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- समय के अनुसार लोगो की इच्छाएं भी बदलने लगती हैं. साल 2018 में कनाडा में कुल 92,000 लोगों ने स्थायी निवास हासिल किया है। यह संख्या इससे पिछले साल के मुकाबले में 41 फीसदी अधिक है। वहीं साल 2017 में एक्सप्रेस एंट्री स्कीम के तहत 65500 लोगों ने कनाडा में स्थायी निवास हासिल किया था, जिसमें से 40 फीसदी यानी 26300 लोग भारतीय थे। 2017 की तुलना में साल 2018 में 51 फीसदी अधिक भारतीयों ने कनाडा की स्थायी निवास हासिल किया है।

आपको बता दे कि 2017 में कनाडा में स्थायी निवास हासिल करने के मामले में दूसरा स्थान चीन का था। लेकिन 2018 में चीन के मात्र 5,800 लोगों ने कनाडा में स्थायी निवास हासिल किया और इसके साथ ही यह तीसरे स्थान पर आ गया। 2018 में दूसरे स्थान पर नाइजीरिया रहा। ट्रंप प्रशासन ने पिछले साल 38 हजार कम एच1बी वीजा जारी किए थे। हाल ही में अमेरिका के आव्रजन विभाग द्वारा जारी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ था। पिछले साल 3,35,000 एच1बी वीजा को मंजूरी दी गई थी, जबकि 2017 में इनकी संख्या 3,73,400 थी। एच1बी वीजा के लिए सबसे ज्यादा भारतीय आवेदन करते हैं। लेकिन भारतीयों को वीजा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीँ अब भारतीय के लिए कनाडा निवास करने के लिए पहली पसंद बन गयी है.