देश-विदेश (जनमत) :- भारत – अमेरिका के रिश्तें जहाँ व्यापारिक रूप से हमेशा से मजबूत रहें हैं. हालाँकि बीते कुछ समय से अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक रिश्तों को लेकर कई प्रकार के मामूली मतभेद भी उभरकर सामने आयें है. वहीँ इसी बीच अमेरिका ने कहा है कि वो भारत और तुर्की से जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंसेंज , जिसे आमतौर पर जीएसपी कहा जाता है, इस कार्यक्रम में भारत के लाभार्थी का दर्जा अब अमेरिका वापस लेगा।
वहीँ इसे देखतें हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संसद को यह जानकारी दी और बताया हैं की अमेरिकी कानून के मुताबिक यह बदलाव नोटिफिकेशन जारी होने के लगभग दो महीने बाद लागू हो जाएगा. वहीँ अमेरिका के जीएसपी कार्यक्रम में शामिल देशों को व्यापारिक आयात में विशेष छूट दी जाती है। अमेरिका उन देशों से एक तय राशि के आयात पर शुल्क नहीं लेता। भले ही भारत इससे किसी प्रकार की कोई बड़ी परेशानी न बता रहा हों लेकिन इतना तो तय है की भारत को इससे कहीं न कहीं नुकसान तो ज़रूर उठाना पद सकता है. वहीँ अमेरिका ने कहा है कि वो भारत और तुर्की से जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंसेंज कार्यक्रम के लाभार्थी का दर्जा वापस लेगा। हालाँकि इसे लागू होने में अभी दो माह का समय लगेगा.