देश-विदेश (जनमत) : विश्व शक्ति की नागरिकता अब जन्म लेने पर भी मिल जाएँ ऐसा संभव नहीं है. इसके लेकर अमेरिका में ये कानून था कि जो भी बच्चा वहां जन्म लेगा उसे कानूनी रूप से वहां की नागरिकता मिल जाएगी। फिर चाहे उसके माता-पिता किसी भी देश से क्यों न हों लेकिन अब शायद ऐसा नहीं हो पाएगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश की बढ़ती जनसंख्या पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ा कदम उठा सकतें है.
वहीँ बताया जा रहा है की वह देश में अवैध प्रवासियों और गैर नागरिकों के जन्मे बच्चों को नागरिकता दिलाने वाले कानून को खत्म करने पर विचार कर रहे हैं। हालाँकि इससे सबसे ज्यादा प्रभावित भारतीय होंगे. चुकी अगर इस क़ानून में अगर बदलाव किया जाता है तो इसका सबसे ज्यादा खामियाजा भर्तियों को उठाना पड़ेगा.वहीँ अमेरिकी राष्ट्रपति के अनुसार अमेरिका दुनिया में अकेला ऐसा देश है जहां किसी भी देश से आए लोगों के बच्चों को जन्म के बाद यहां की नागरिकता मिल जाती है। यह बिलकुल मजाकिया कानून है और इसे जल्द ही ख़त्म करने पर विचार किया जाएगा.