न्यूज़ डेस्क (जनमत) : देश को परमाणु शक्ति संपन्न बनाने में अहम् भूमिका निभाने वाले और विज्ञान के मामले में अग्रणी देश को अग्रणी देशो की सूची में खड़ा करने वाले भारत के पूर्व राष्ट्रपति और देश के मिसाइलमैन अब्दुल कलाम के जन्मदिन की आज सालगिरह है. वो हमेशा लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते थे। उन्होंने ‘देश सेवा’ और लोगों की सेवा को ही अपना पहला और अंतिम लक्ष्य बना लिया था. अपने जीवन काल में वो हमेशा ही देश सेवा को सर्वोपरि रखा.
आपको बता दे की वो अकेले ऐसे वैज्ञानिक थे जो भारत के सर्वोच्च पद तक पहुंचे थे. देश के पूर्व राष्ट्रपति ने कभी अपने पद की शक्ति का अहंकार नहीं किया। किसी भूखे को खाना देना, जरूरतमंद की मदद करना, किसी दुखियारे का दुख हल्का करना और किसी घायल की सेवा करना’। जितना संघर्ष उन्होंने अपने जीवन काल में देखा वो वास्तव में विचलित कर देने वाला है. और सड़क से राष्ट्रपति भवन तक का सफ़र वास्तव में अविस्मरणीय है. उनके जन्मदिन की सालगिरह पर हमारी टीम की और से पूर्व राष्ट्रपति और महान विचारक को सत सत नमन. आप हमारी यादो में हमेशा जीवित रहेंगे और मार्गदर्शन देते रहेंगे.