कारोबार (जनमत) : रिज़र्व बैंक ने नीतिगत दर में कटौती का ऐलान किया था. इसी क्रम में बैंकों ने इसका लाभ ग्राहकों को देने शुरू कर दिया है. आपको बता दे कि आंध्रा बैंक ने रिज़र्व बैंक के दिशा निर्देश के तहत ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है. इसी के साथ ही कई बैंको ने भी अपनी ब्याज दर में कटौती का ऐलान किया है. जिसके चलते ऑटो लोन के साथ ही होम लोन की दरे भी अब कम हो जाएंगी, जिसका फायदा आंध्रा बैंक के ग्राहकों को मिलने लगेगा. इसी के साथ ही जो लोग आंध्रा बैंक से लोन लेना चाहते हैं उनके लिए भी यह एक अच्छी खबर है.
आपको बता दे कि नई दरें 16.08.2019 से लागू होंगी. आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 0.35% कटौती करने के बाद आंध्रा बैंक ने भी ब्याज दरें घटाने का ऐलान कर दिया। आन्ध्रा बैंक ने अपने MCLR में 25 बेसिस पॉइंटस की कटौती की है। अब 1 साल का MCLR 8.45% होगा, जो पहले 8.70% था। गौरतलब है कि आरबीआई ने बुधवार को नीतिगत दर में 0.35 फीसदी की कटौती की थी, जिसके बार रेपो रेट नौ साल के निचले स्तर 5.40 प्रतिशत पर है. कहीं न कहीं यह बैंक के ग्राहकों के लिए राहत पहुचाने वाली खबर है. वहीँ इस अवसर पर आंचलिक प्रबंधक जी० शंकरलाल ने बताया कि आरबीआई की पहल से ग्राहकों को जहाँ एक ओर रहत मिलेगी साथ ही साथ नयें लोन लेने वाले ग्राहकों को भी कम ब्याज दर का लाभ मिलेगा.