देश/विदेश (जनमत) :- भारी बारिश के चलते भारत के दक्षिणी राज्य तेलंगाना में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। तेलंगाना में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। राज्य के निचले इलाकों में जलजमाव हुआ है और सड़कें धंस गई हैं। उस्मानिया विश्वविद्यालय ने बारिश के चलते परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। मौसम विभाग ने राज्य के तटीय इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश और तूफान की चेतावनी जारी है। वहीं, कई जगह बारिश के चलते दुर्घटनाएं भी हुई हैं। भारी बारिश के चलते अब तक एक दो महीने के बच्चे समेत 15 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीँ इन 15 में से तीन की मौतें दीवार गिरने से हुई है। हैदराबाद के मयूरी नगर क्षेत्र में भारी बारिश के बाद गंभीर जलभराव हो गया है। निवासियों का कहना है कि इस स्थिति के कारण उन्हें नुकसान हुआ है। निवासियों की तरफ से बचाव और राहत कार्यों के संचालन की मांग की गई है। तेलंगाना सरकार ने सभी निजी संस्थानों/कार्यालयों/गैर-आवश्यक सेवाओं को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा के साथ आज और कल के लिए छुट्टी की घोषणा की। लोगों से बिना किसी कारण के घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है। भारी बारिश और भूस्खलन से आम लोग जहाँ परेशान हैं वहीँ मवेशियों के लिए भी ये बारिश किसी कहर से कम नहीं है.
Posted By:- Ankush Pal,
Correspondent,Janmat News.