लखनऊ ब्यूरो/जनमत/ 06 जनवरी 2025। इंडियन रेलवे से जुड़े कई वीडियो आए दिन वायरल होते हैं। कुछ में यात्री मौज-मस्ती करते नजर आते हैं, तो कईयों में पैसेंजर सफर के दौरान होने वाली समस्याओं को दिखाते हैं। ताजा वीडियो एक विकलांग व्यक्ति से जुड़ा है, जो ट्रेन का दरवाजा ना खोले जाने से इस कदर भड़क उठता है कि गुस्से में अपनी बैसाखी से उसके शीशे को तोड़ने की कोशिश करने लगता है।
उसके ऐसा करने पर भी ट्रेन के अंदर मौजूद यात्री दरवाजा नहीं खोलते। जब वीडियो वायरल हुआ तो रेलवे ने कार्रवाई के लिए इस क्लिप को पोस्ट करने वाले से स्टेशन व ट्रेन से संबंधित जानकारी मांगी।यह वीडियो 47 सेकंड का है, जिसमें देखा जा सकता है कि रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर एक ट्रेन खड़ी है। यह ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी है। इतनी ज्यादा भीड़ है कि यात्रियों ने अन्य लोगों को चढ़ने से रोकने के लिए दरवाजा ही बंद कर दिया। ऐसे में एक विकलांग यात्रियों से दरवाजा खोलने को कहता है।
वह इशारा करता है कि दरवाजा खोल दो। पर जब कोई नहीं सुनता तो वह गुस्से में आकर अपनी बैसाखी से दरवाजे पर बने शीशे पर जोर-जोर से वार करता है। इतने में पुलिसकर्मी पहुंच जाता है और शख्स को समझाता है। वह उसे साइड मे जाकर बैठने को बोलता है। हालांकि अब इस वीडियो के सामने आने के बाद रेलवे विभाग की व्यवस्थाओं पर कई सारे सवाल खड़े कर रहा है कि क्या इस समस्या का कोई समाधान नहीं है ? और आखिरकार कब तक ऐसे ही लोग ट्रेन में अपनी जान को खतरे में डालकर यात्रा करने पर मजबूर होते रहेंगे।
Published by Priyanka Yadav