देश विदेश(जनमत).मंगलवार को बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय आर्थिक परिषद की कार्यकारी समिति की बैठक में ये निर्णय लिया गया है की दिसंबर में होने वाला आम चुनाव ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से कराया जाये इस की तैयारी शुरू हो गई है। इस बैठक में ये निर्णय लिया गया है की करीब पचास करोड़ डॉलर से डेढ़ लाख ईवीएम मशीन खरीदी जायेगी। वही योजना मंत्री ने कहा कि इससे चुनाव में ट्रांसपेरेंसी लाने में काफ़ी हद तक मदत मिलेगी।
पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और उसके सहयोगी दल चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल के खिलाफ हैं। उनका कहना है कि ईवीएम के जरिये गड़बड़ी की जा सकती है। चुनाव आयोग के सचिव ने कहा कि आम चुनाव दिसंबर के तीसरे हफ्ते में कराए जा सकते हैं क्योंकि प्रधानमंत्री हसीना का कार्यकाल अवधि अगले साल जनवरी में समाप्त हो रहा है।
ये भी पढ़े –