देश-विदेश (जनमत) :- देश के सबसे बड़े बैंक घोटालों में से एक पंजाब नेशनल बैंक को करोड़ों का चूना लगाकर एंटीगुआ में बसने वाले मेहुल चोकसी को भारत लाना अब टेड़ी खीर साबित होने वाला है. दरअसल इस मामले के मुख्य आरोपी चोकसी ने भारत की नागरिकता ही छोड़ दी है। वहीँ जानकारी मिल रही है की चोकसी ने अपने भारतीय पासपोर्ट को एंटीगुआ उच्चायोग में जमा करवा दिया है। अब इसके बाद इस आरोपी को भारत लाना भी बेहद मुश्किल हो जाएगा.
यह भी पढ़े-राहुल गांधी की अगर पोल खोल दी तो मुंह दिखाने के लायक नहीं बचेंगे..
वहीँ भारत की नागरिकता छोड़ने के लिए चोकसी को 177 अमेरिकी डॉलर का ड्राफ्ट भी जमा करना पड़ा है। इस बारे में विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने गृह मंत्रालय को सूचना दे दी है। नागरिकता छोड़ने वाले फार्म में चोकसी ने अपना नया पता जौली हार्बर सेंट मार्कस एंटीगुआ बताया है। इसका मतलब यह हुआ कि मेहुल को अब भारत लाना केंद्र सरकार के लिए मुश्किल हो जाएगा.