देश/विदेश (जनमत) :- देश कई मामलो में विकास की ओर अग्रसर
है. वहीँ वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा अभी हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत
अक्षय उर्जा के मामले में दो पायदान उपर चढ़कर 115 देशों
की सूची में 76वें स्थान पर काबिज हो गया है। इस सूची
में शीर्ष दो स्थानों पर स्वीडन और स्विटजरलैंड काबिज हैं।भारत में अक्षय उर्जा की
क्षमता 73 गीगावाट
है। जो देश की कुल उर्जा उत्पादन का 20 फीसदी
है। इसका कारण सरकार द्वारा अक्षय उर्जा के क्षेत्र में लगातार किया जाने वाला
कार्य है।
वहीँ इस रिपोर्ट में भारत के उर्जा सुधार की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई है। इसके लिए कहा गया है कि जटिल और पुराने उर्जा सिस्टम होने के बावजूद भारत तेजी से अक्षय उर्जा को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। ब्रिक्स देशों में ब्राजील के अलावा केवल भारत ही ऐसा देश है जिसकी स्थिति में सुधार देखा गया है।