नई दिल्ली(जनमत):- देश की आजादी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को इस बार भी लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे, पर इस बार उनका यह भाषण कुछ खास रहेने वाला है । हालाँकि प्रधानमंत्री के भाषण टीवी और रेडियो पर तो लाइव होता ही है. इस बार उनका यह भाषण गूगल-यू ट्यूब पर भी लाइव स्ट्रीम होगा,जो की पहली बार होगा । इसका मुख्य कारण प्रधानमंत्री के भाषण को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचने के लिए किया जायेगा.
इस बार देश के लोग अपने प्रधानमत्री का भाषण रेडिओ, टीवी के साथ ही इन्टरनेट पर भी लाइव स्ट्रीम होगा. और प्रधानमंत्री की स्पीच को लाइव सुन सकते हैं। यह अपने आप में एक तरह का डिजिटल प्रोग्राम होगा जो की ऐसा पहली बार होगा । लाइव टेलिकास्ट की ये स्क्रीन गूगल और यू ट्यूब जैसे सर्च इंजन के होम पेज पर ही दिखेगी । जिसके लिए इसके लिए गूगल-यूट्यूब से समझौता भी हो चूका है.