देश/विदेश (जनमत) :- अमेरिका और ईरान के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीँ इसी के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को ड्रोन गिराए जाने को लेकर ईरान को खुली चेतावनी दे डाली। ट्रंप के सख्त लहजे से समझा जा रहा है कि अमेरिका ईरान के खिलाफ कुछ बड़ा कर सकता है। वहीं पेंटागन ने दावा किया है कि ईरान ने अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में ड्रोन गिराया। वहीँ ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है।’ ट्रंप की इस कम अक्षरों वाली चेतावनी को बड़ी कार्रवाई का इशारा माना जा रहा है।
ट्रंप ने पेंटागन की रिपोर्ट को आधार बनाकर ईरान को यह धमकी दी। अमेरिका और ईरान दोनों ने यह स्वीकार किया है कि ईरानी सुरक्षा बल ने अमेरिकी सैन्य निगरानी ड्रोन को मार गिराया है लेकिन दोनों ने इस बारे में अलग-अलग जानकारी दी है।हमारे पास यह सभी तथ्यों के साथ दर्ज है न कि हम सिर्फ बातें बना रहे हैं और उन्होंने बड़ी गलती की है। ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ मीडिया को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा, ‘यह ड्रोन स्पष्ट रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर था। वहीँ ट्रम्प ने कहा है की ईरान को इस गलती का खामियाजा जल्द भुगतना पड़ेगा.