देश/विदेश (जनमत) :- सऊदी अरब ने कश्मीर मुद्दे पर भारत का समर्थन किया है। उसने कहा है कि जम्मू—कश्मीर में भारत द्वारा उठाए गए कदम की जरूरत को वह समझता है। कश्मीर पर भारत को मिलने वाला वैश्विक साथ लगातार बढ़ता जा रहा है। अब सऊदी अरब ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से मुलाकात के बाद यह पक्ष रखा है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। बैठक में जम्मू—कश्मीर पर भी चर्चा हुई।
इसके बाद प्रिंस सलमान ने इस मुद्दे पर भारत के कदम को उचित समझा। गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार सऊदी अरब के साथ अपने संबंधों को मजबूती देने में लगा हुआ है। साथ ही उसने सऊदी के आगे कई बार कश्मीर का मसला भी उठाया है। इसके बावजूद सऊदी ने भारत का साथ देने का फैसला किया है। डोभाल और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच करीब दो घंटे लंबी बैठक चली ।
Posted By :- Ankush Pal