देश/विदेश (जनमत) :- अभी हाल ही में कांग्रेस के विधायको ने गोवा में जहाँ सत्ताधारी दल का दमन थाम लिया वहीँ दूसरी तरफ अब इन्हें जल्द ही मंत्री बनाये जाने की बात भी कही जा रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस से आये विधायकों को मंत्रिमंदल में शामिल करने के लिए गोवा में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा और कांग्रेस से आये कई विधायकों को इस मंत्रिमंडल में मंत्री पद मिल सकता है. वहीँ सियासी उठापटक के बीच नए समीकरण बन रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कैबिनेट में चार नए विधायकों को शामिल करने जा रहे हैं।
वहीँ इसी के साथ ही जीएफपी के तीन विधायकों और निर्दलीय विधायक रोहन खुंटे से कैबिनेट से इस्तीफा देने को कहा है। वहीं, शुक्रवार दिनभर सियासी पारा चढ़ा रहा और नेताओं के गर्म बयानों ने सरगर्मी को और बढ़ाया। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस छोड़ने वाले 10 विधायकों में से तीन और विधानसभा उपाध्यक्ष माइकल लोबो मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। राज्य के मौजूदा भाजपा नेता इस बातचीत का हिस्सा नहीं थे। हालाँकि गोवा महिला कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि जो कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं उन्होंने अपनी कब्र स्वयं खोद ली है। गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने आज कहा कि हम एनडीए के साथ हैं और भाजपा हाईकमान से चर्चा के बाद राज्य की भाजपा सरकार में शामिल हुए थे।