देश – विदेश (जनमत) :- हालाँकि यह तो जगजाहिर है की नेता हवा का रुख भांप कर ही कोई फैलसा लेते हैं और उसके बाद ही बड़े निर्णय राजनीती में लिए जातें हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ने बयान दिया है की वो हवा का रुख देखकर ही राजनितिक साथी का चुनाव करेंगे। इससे पहले रामदास अठावले ने राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला किया था।
आपको बता दे की नरेंद्र मोदी की सरकार में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिकता राज्य मंत्री का पद रामदास अठावले संभाल रहे हैं. उन्होंने बताया की जिस पार्टी के साथ हवा होगी वह उसी पार्टी का साथ देंगे। वहीँ बताया की जब तक सरकार है तब तक मैं यहीं रहूंगा। जब मैं अंदाजा लगा लूंगा कि हवा किस दिशा में है तब निर्णय लूंगा। इसी के साथ ही राफेल पर मोदी सरकार का बचाव करते हुए बताया की राफेल डील पर कांग्रेस झूठ बोल रही है. कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद हैं.