देश/विदेश (जनमत) :- कोरोनावायरस चीन से शुरू होकर 10 से अधिक देशों में फैल चूका है वहीँ अकेले चीन में ही मरने वालों की संख्या 80 हो गई है। वहीं, अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी ने देश में पांच मरीजों में इस खतरनाक वायरस के पाए जाने की पुष्टि की है। राजस्थान में भी इसका एक संदिग्ध मामला सामने आया है। बता दें कि चीन में इस वायरस से निपटने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। कई प्रमुख शहरों में लोगों के बाहर निकलने तक पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। चीन सरकार ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही पूरे चीन में करीब 2300 लोग इससे प्रभावित हैं।
वहीँ इस खौफनाक बिमारी के चलते जहाँ कई लोगो को समय से पहले अपनी जान गवानी पड़ी और कई लोगो को इस बिमारी ने अपनी चपेट में भी ले ले लिए है जिसके चलते कई देशो में खौफ का माहौल भी बना हुआ है. राजस्थान में कोरोनावायरस का एक संदिग्ध मामला सामने आया है। राज्य स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने रविवार को यह जानकारी दी और बताया कि मरीज को अलग रखा गया है। इससे पहले अमेरिका में कोरोनावायरस का पहला मामला बीते बुधवार को सामने आया था। अमेरिका के सिएटल में इसका पहला मामला आने की पुष्टि की थी। अमेरिका में कोरोनावायरस से संक्रमित पहला व्यक्ति चीन के वुहान शहर से आया था। हालाँकि अभी भारत में इससे जुड़ा कोई मामला फिलहाल प्रकाश में नहीं आया है और जो मामले आयें भी है वो सभी नेगेटिव पाए गएँ हैं.
Posted By:- Ankush Pal