देश/विदेश :- कोरोना की वैक्सीन का टीका लगने के बावजूद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित हो गए हैं हालांकि उन्हें 20 नवंबर को लगाया गया था। इसके बाद प्रदेश में वैक्सीन पर चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि भारत बायोटेक ने इस पर अपनी सफाई दे दी है। जानिए, अनिल विज को टीका लगाने वाले डॉक्टरों का क्या कहना है। हरियाणा में कोवैक्सीन के टीके के परीक्षण की जिम्मेदारी पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के पीजीआईएमएस को सौंपी गई है। बता दें कि बीस नवंबर को हरियाणा में कोरोना की देसी वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के तीसरे चरण का पहला टीका हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में लगाया गया था।
पीजीआई रोहतक की टीम की निगरानी में ही मंत्री विज को वैक्सीन का टीका लगाया गया। पांच दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग ने उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। ‘कोवैक्सीन’ की रिसर्च कर रहे पीजीआईएमएस रोहतक के को-इन्वेस्टिगेट प्रोफेसर डॉ. रमेश वर्मा ने विज के कोरोना संक्रमित आने पर कहा है कि ऐसा नहीं है कि वैक्सीन की रिसर्च फेल हो गई है।
Posted By:- Ankush Pal…