“कोरोना” के सामने पीएम मोदी ने कर दिया “आत्मसमर्पण”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं हालाँकि संक्रमितों के ठीक होने की रफ़्तार भी बढती जा रही है। दरअसल  शुक्रवार को देशभर में 18 हजार से ऊपर नए मामले दर्ज किए गए। इसे लेकर देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री खामोश हैं और उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है।राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘कोविड-19 देश के नए हिस्सों में तेजी से फैल रहा है। भारत सरकार की उसे हराने की कोई योजना नहीं है। प्रधानमंत्री खामोश हैं। उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है और वे महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ने से इनकार कर रहे हैं।’

कांग्रेस अध्यक्ष का बयान ऐसे समय पर आया है जब केवल छह दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक लाख का इजाफा हुआ हैबता दें कि भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर पांच लाख हो गई। केवल छह दिनों में कोविड-19 के मामलों में एक लाख की वृद्धि हुई। पहली बार चार दिनों में मृतकों की संख्या 400 से कम रही। वहीं शुक्रवार को पहली बार 18,000 हजार नए मामले सामने आए। वायरस के कारण शुक्रवार को 381 लोगों की मौत हुई। जिसपर राहुल गाँधी ने इसपर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent,Janmat News.