देश/विदेश (जनमत) :- भारतीय सशस्त्र बलों में अधिकारी बनने के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. वहीँ इसके लिए अब आरएसएस ने पहल की है. बताया जा रहा है इसके लिए आरएसएस बच्चों को प्रशिक्षित करेगा। वहीँ इन स्कूलों को आरएसएस की शिक्षा शाखा विद्या भारती चलाएगी। जानकारी के मुताबिक स्कूल का नाम रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर होगा। यह नाम आरएसएस के पूर्व सरसंघचालक राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू भैया के नाम पर रखा गया है। वहीँ जो छात्र इसके लिए तैयार करने चाहतें हैं कहीं न कहीं उनके लिए यह एक अच्छी खबर हैं. इसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्र होंगे।
वहीँ बताया जा रहा है कि रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर की पहली शाखा उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर में खोला जाएगा। लड़कों के लिए आवासीय विद्यालय का निर्माणकार्य हो रहा है। विद्या भारती यहां पाठ्यक्रम के रूप में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को अपनाएगी। यहां पर साल 1922 में आरएसएस के पूर्व सरसंघचालक रज्जू भैया का जन्म हुआ था। संभावना है कि अगस्त-सितंबर से नामांकन के लिए आवेदन भी मंगाए जा सकते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शिक्षा शाखा विद्या भारती पूरे देश में 20 हजार से ज्यादा स्कूलों को चलाती है।