देश/विदेश (जनमत) :- आज दुनिया जहाँ चाँद से आगे बढ़कर मंगल ग्रह तक अपनी पहुच बनाने के लिए कार्यरत है, वहीँ कर्नाटक के मैसूर में दलित के बाल काटे जाने पर सैलून के मालिक पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मैसूर जिले के हल्लारे गांव में मल्लिकार्जुन शेट्टी सैलून चलाते हैं, पिछले कई दिनों से उनका पूरा परिवार सामाजिक बहिष्कार झेल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों के बाल काटे हैं। हल्लारे गांव के ऊंची जाति के लोगों ने यह फरमान सुनाया है और मल्लिकार्जुन पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया है।
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले उनकी दुकान पर ऊंची जाति के लोग आए थे और उन्होंने मल्लिकार्जुन को धमकी दी थी कि वो दलितों के बाल ना काटें। सैलून के मालिक मल्लिकार्जुन ने बताया कि जब मैंने शिकायत करने की बात कही तो मुझे धमकी दी गई, मारपीट की गई और पांच हजार रुपये भी छीन लिए। इसलिए दोनों पक्षों से बात करके इस मामले का निपटारा कर दिया गया है। इस मामले को लेकर नंजनगुड रूरल पुलिस का कहना है कि मल्लिकार्जुन खुद मामला नहीं दर्ज कराना चाहते हैं।
Posted By:- Ankush Pal,
Correspondent,Janmat News.