पटना (जनमत) :- देश के पूर्वोत्तर हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। वहीँ जानकारी के अनुसार बिहार के साथ ही पश्चिम बंगाल सहित अन्य क्षेत्रो में भी भूकंप के झटके महसूस किये गएँ हैं . हालांकि अभी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि करीब आधे मिनट तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।
इसी के साथ ही हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप आया था। वहीँ रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 बताई जा रही है। लोगो के घरों में पंखे हिलने लगे और लोग बाहर खुले मैदान की ओर भागने लगे। दहशत के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए। इस भूकंप का केंद्र पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश का रंगपुर था. भूकंप बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और असम में महसूस हुआ।