देश/विदेश (जनमत) :- नई सरकार के गठन के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना पहला बजेट पेश किया. वहीँ इस सरकार ने अपने दुसरे कार्यकाल में अपना प्रथम आम बजट देश की जनता के समक्ष रखा. वहीँ इस बजट भाषण के दौरान उन्होंने पेट्रोल-डीजल में एक रुपया सेस और एक रुपया एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने की घोषणा की। आज से प्रति लीटर पेट्रोल के दाम 2.45 रुपये और डीजल के दाम 2.36 रुपये बढ़ गए हैं। जिसके बाद आज से आपको गाड़ी से सफर करने के लिए जेब ढीली करने पड़ेगी।
वहीं बजेट का पहला झटका यह लगा की पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लग गयीं हैं.जिसका सीधा असर देश की जनता को भुगतना पड़ेगा. चुकी तेल की कीमतों में वृद्धि से महंगाई भी बढना तय है. वहीँ इसके बाद मुंबई में शुक्रवार को प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 76.15 रुपये और डीजल की 67.40 रुपये थी। मुंबई में अब प्रति लीटर डीजल के लिए ग्राहकों को 69.90 रुपये देने पड़ंगे। वहीं कोलकाता में आज प्रति लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को 75.15 रुपये और डीजल के लिए 68.59 रुपये चुकाने पड़ेंगे। वहीँ इसी के साथ ही देश के सभी राज्यों में तेल की कीमतों में इजाफा हो चूका है.