देश/विदेश (जनमत) :– नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ जामिया के बाद दिल्ली का उत्तर पूर्वी इलाका मंगलवार दोपहर को सुलग उठा। सीलमपुर और जाफराबाद इलाके में दोपहर को नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन के लिए एकत्रित हुई भीड़ उग्र हो गई और देखते ही देखते प्रदर्शन हिंसा में तब्दील हो गया। नकाबपोश प्रदर्शनकारियों ने डीटीसी की कलस्टर बस और दिल्ली पुलिस के वज्र वाहन की तोड़फोड़ की है। वहीं दो दर्जन से ज्यादा निजी वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में थाना सीलमपुर इलाके के एक पुलिस बूथ में भी आग लगा दी। हालांकि बुधवार को हालात सामान्य हो गए हैं और सभी मेट्रो स्टेशन खोल दिए गए हैं। हालाँकि इसके बाद भी कई इलाकों में अभी भी स्थिति सामान्य नहीं हो पायी है लेकिन जल्द ही स्थिति के ठीक होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
दूसरी तरफ दिल्ली के शाही इमाम का भी बयान आया है। दिल्ली पुलिस ने रविवार को जामिया के साथ ही न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हुई हिंसा में पर एफआईआर दर्ज कर ली है। इसमें कई नेताओं के नाम शामिल हैं। आप की छात्र की इकाई और आईसा के सदस्या का भी नाम शामिल है। इनमें आप के छात्र नेता कासिम उस्मानी और कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान के नाम प्रमुख हैं। वहीं दिल्ली से नोएडा आने जाने वाले कुछ रास्ते तीसरे दिन भी बंद हैं जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालाँकि सरकार ने फिलहाल स्थिति को जल्द काबू किये जाने की बात जरूर कही है स्थिति काबू में होने की बात भी कही जा रही है.
Posted By :- Ankush Pal