देश/विदेश(जनमत) :- कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान अपनी अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती करवाने के बाद अब जंग का ढोल पीट रहा है। जिसके चलते पाक सेना ने बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का परीक्षण किया। वहीँ दुनिया के लगभग सभी प्रमुख देश दुश्मन देश के मिसाइलों से रक्षा के लिए जरूरी बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली को अपनाए हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के पास भी ऐसी मिसाइल रक्षा प्रणाली मौजूद है जो पाक के किसी भी नापाक हरकत को पल भर में खाक कर सकती है और इमरान के इरादे को निस्तोनाबूत कर सकती है. हालाँकि लगातार बढ़ते खतरों और एक दूसरे पर अविश्वास की भावना के कारण दुनिया के लगभग सभी देश अपने-अपने रक्षा क्षेत्र में सुधार कर रहे हैं। लेकिन पाक ने ऐसा कदम जिस स्थित्ति में उठाया है वो न तो उसके आर्थिक सेहत के लिए अच्छा है और न ही शान्ति का ढोल पीटने वाले पाकिस्तान को बहुत जयादा ताक़त प्रदान करने वाला है.
भारत ने अपनी सुरक्षा के लिए भारत ने विश्व स्तर के कई मिसाइलों का निर्माण किया है। जिसका कोई तोड़ पाकिस्तान के पास नहीं है। इसके अलावा भारत के पास खुद की अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल मौजूद है जबकि पाकिस्तान के लिए यह अब भी सपना है। पाक शायद इस मिसाइल के परिक्षण के बाद ज़रूर खुश हो सकता है लेकिन इससे दक्षिण एशिया में कोई ख़ास बदलाव और रक्षा क्षेत्र में भारत को चुनौती जैसी सोच के बारे में सोचना मात्र बेंमानी सा है.