देश/विदेश :- देश में एक ओर भीषण गर्मी ने लोगो का जीवन अस्त वस्त कर रखा है, वहीँ जहां राजस्थान के अलवर जिले में पानी को लेकर दो गांवों के बीच हिंसक झड़प हो गई। जिसमें आठ से ज्यादा लोग घायल हो गए। लगातार सातवें दिन भी यहां गर्मी बनी हुई है। यहां घासोली के जलसिंह का खेत कोलगांव में है। वह अपने खेत में लगी बोरिंग से घासोली पानी लाने के लिए एक पाइपलाइन डाल रहा था। जिसका पता कोलगांव के लोगों को चल गया। इसका उन लोगों ने काफी विरोध भी किया। जिसके बाद दोनों गावों के बीच लड़ाई शुरू हो गई।
इस मामले पर कोलगांव के लोगों का कहना है कि जहां खेत हैं वहीं खेती करें। हम पाइपलाइन से अपना पानी दूसरे गांव में नहीं ले जाने देंगे। वहीँ देखा जाए तो भीषण गर्मी के बीच अब पानी की समस्या बड़ा संकट बनती जा रही है। इस समस्या ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया। वहीँ इसके चलते कई लोग घायल हो गएँ हालाँकि पुलिस ने इस मामले का संज्ञान ले लिए है और कार्यवाही किये जाने की बात कही जा रही है.